NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

भारत से बातचीत के लिए फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान

नई दिल्ली। 23|08|2025

pak bharat

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर एक बार फिर इस्लामाबाद ने बातचीत की गुहार लगाई है। पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने बयान दिया है कि पाकिस्तान न सिर्फ कश्मीर बल्कि सभी लंबित मुद्दों पर भारत से बातचीत करने को तैयार है।

डार ने दावा किया कि पाकिस्तान ने कभी भी किसी तीसरे पक्ष से मध्यस्थता की मांग नहीं की, लेकिन अगर किसी तटस्थ जगह पर बातचीत का प्रस्ताव मिलता है तो वह इसके लिए तैयार रहेंगे।

हालांकि भारत कई बार साफ कर चुका है कि पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की बातचीत सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की वापसी और आतंकवाद पर ही होगी।

साफ है कि भारत का रुख सख्त है और पाकिस्तान बार-बार बातचीत की अपील कर रहा है, लेकिन भारत की प्राथमिकता आतंकवाद पर कड़ा रुख और पीओके की वापसी ही बनी हुई है।

Scroll to Top