NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

बिजली महादेव रोपवे पर जयराम ठाकुर का बयान, बोले– स्थानीय भावनाओं का करेंगे सम्मान

कुल्लू/06/09/2025

jai ram

कुल्लू: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार को कुल्लू में देव समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर बिजली महादेव रोपवे परियोजना पर अपनी राय रखी। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी मौजूद रहे। जयराम ठाकुर ने देव समाज के लोगों की बातें ध्यान से सुनीं और आश्वासन दिया कि इस पवित्र स्थल से जुड़ी परंपरा, आस्था और जनता की भावनाओं का सम्मान हर हाल में किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे परियोजना को लेकर वह पहले से ही काम कर रहे हैं और यही कारण था कि उनकी सरकार के दौरान यह परियोजना शुरू नहीं हुई। उन्होंने बताया कि देव समाज और स्थानीय लोगों की चिंताओं को वह पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तक पहुंचा चुके हैं। दोनों नेताओं ने भी देव समाज की भावनाओं के सम्मान का भरोसा दिया है।

जयराम ठाकुर ने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी देव आदेश और स्थानीय लोगों की भावनाओं से अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी, लेकिन यदि इससे देव संस्कृति, लोक संस्कृति, पर्यावरण और पवित्रता को नुकसान होता है तो वह कुल्लू के लोगों और देव समाज की भावनाओं का पूरा सम्मान करेंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी प्राचीन परंपराओं और देव संस्कृति का संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। देव आस्था और जनता की भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि है और इसी सोच के साथ समाधान की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

Scroll to Top