केंद्र तक पहुंचा बिजली महादेव रोपवे विवाद, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बोले- देव आस्था से बड़ा कोई नहीं
कुल्लू।20।08।2025
कुल्लू के प्रसिद्ध बिजली महादेव रोपवे मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस मुद्दे को भारत सरकार के ध्यान में लाया गया है। उन्होंने साफ कहा कि हम देवी-देवताओं से बड़े नहीं हो सकते, इसलिए इस फैसले का अधिकार भी हमारा नहीं है। गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि बिजली महादेव ने अपनी देववाणी के माध्यम से रोपवे निर्माण का विरोध जताया है और यही बात उन्होंने केंद्र तक पहुंचाना अपना फर्ज समझा। उन्होंने कहा कि देव आस्था का सम्मान करना भी हमारी जिम्मेदारी है। बुधवार को वे बिजली महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गौरतलब है कि लंबे समय से बिजली महादेव रोपवे परियोजना विवादों में रही है। निर्माण कार्य की शुरुआत के बाद खराहल क्षेत्र में पेड़ काटे जाने से स्थानीय स्तर पर विरोध तेज हो गया था और इसी कारण काम को बीच में ही रोकना पड़ा। अब यह मामला दोबारा केंद्र सरकार तक पहुंच चुका है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े इस प्रोजेक्ट पर अब केंद्र सरकार का अगला कदम बेहद अहम माना जा रहा है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिरकार बिजली महादेव रोपवे का भविष्य क्या होगा।