NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

एसपी आवास से 500 मीटर दूर असिस्टेंट कमिश्नर के घर चोरी

बिलासपुर/30/08/2025

thief

बिलासपुर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चंगर सेक्टर में चोरी की बड़ी वारदात ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने इस बार फूड सेफ्टी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप के सरकारी आवास को निशाना बनाया। हैरानी की बात यह है कि यह घर एसपी आवास से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।

जानकारी के अनुसार, चोरों ने रात के अंधेरे में क्वार्टर का ताला तोड़कर घर के भीतर रखे एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर और अन्य कीमती घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। खास बात यह है कि महेश कश्यप के आवास पर यह दूसरी बार चोरी हुई है। इससे पहले भी उनके घर को चोरों ने निशाना बनाया था, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई।

चंगर सेक्टर में बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी और चिकित्सक रहते हैं। बावजूद इसके चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले चिकित्सकों के आवासों में भी चोरी हुई थी। स्थानीय लोग लगातार सीसीटीवी कैमरे लगाने, रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और सुरक्षा कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।

इस घटना से सरकारी अधिकारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने कहा कि बार-बार होने वाली चोरी न सिर्फ परिवारों को असुरक्षित कर रही है, बल्कि इससे कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।

इधर, डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

Scroll to Top