बिलासपुर में लगेगी डेक्सा मशीन, मिनटों में होगी हड्डियों की मजबूती की जांच
बिलासपुर।19।08।2025
बिलासपुर। प्रदेश में मरीजों की हड्डियों की मजबूती और घनत्व की जांच के लिए अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। एम्स बिलासपुर में डेक्सा (DEXA) मशीन लगाई जा रही है, जिसके माध्यम से कुछ ही मिनटों में यह पता लगाया जा सकेगा कि हड्डियां कितनी मजबूत हैं और उनमें ऑस्टियोपोरोसिस या फ्रैक्चर का कितना खतरा है।
मिनटों में पूरी होगी जांच
एम्स प्रबंधन के अनुसार डेक्सा मशीन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें रेडिएशन बहुत कम होता है और पूरी जांच केवल 5 से 15 मिनट में पूरी हो जाती है। इस जांच के लिए न तो इंजेक्शन की ज़रूरत होती है और न ही किसी तरह की बेहोशी की। यह प्रक्रिया बुजुर्गों और कमजोर मरीजों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और बिना दर्द वाली होगी। किन मरीजों को मिलेगा लाभ
यह मशीन खासकर उन महिलाओं के लिए उपयोगी होगी जो मेनोपॉज के बाद हड्डियों की समस्याओं से जूझती हैं। इसी तरह 65 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष, लंबे समय से स्टेरॉयड या अन्य दवाओं पर रहने वाले मरीज, बार-बार फ्रैक्चर का इतिहास रखने वाले लोग, थायरॉयड, किडनी और लीवर की पुरानी बीमारियों से पीड़ित मरीज भी इसका लाभ उठा सकेंगे।
इलाज और थैरेपी के असर का भी होगा पता
डेक्सा मशीन की मदद से यह भी आकलन किया जा सकेगा कि मरीज पर चल रही थैरेपी या दवाओं का असर कितना हो रहा है। इससे डॉक्टरों को आगे के इलाज की सटीक योजना बनाने में मदद मिलेगी और मरीजों को समय रहते हड्डियों से जुड़ी गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकेगा।
प्रदेश के मरीजों को बड़ी राहत
नई सुविधा न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे प्रदेश के मरीजों के लिए राहत भरी साबित होगी क्योंकि अब हड्डियों की जांच और ऑस्टियोपोरोसिस का सही आकलन कुछ ही मिनटों में संभव हो सकेगा।