बिलासपुर में गौतस्करी का पर्दाफाश, ट्रक से 24 भैंसें बरामद
बिलासपुर। जिले में गौवंश तस्करी का बड़ा मामला उजागर हुआ है। देर सायं रेलवे टनल के पास एक ट्रक से 24 पशु बरामद किए गए, जबकि मौके पर मौजूद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
34 वर्षीय सूर्या चंदेल निवासी बैरी दड़ोला (डाकघर बैहना जट्टां) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथियों के साथ गाड़ी में जबली से मंडी भराड़ी जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे टनल के पास उन्होंने एक ट्रक (नंबर UP-11BT-9570) खड़ा देखा। ट्रक से तीन लोग भैंसें और कटड़े उतार रहे थे। जब वे पास पहुंचे तो तस्कर ट्रक छोड़कर भाग निकले।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में ट्रक से कुल 24 छोटी-बड़ी भैंसें बरामद हुईं। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार तस्करों की तलाश जारी है।