बिलासपुर में आसमानी कहर: बिजली गिरने से चार मवेशियों की मौत, महिला घायल
बिलासपुर।17।08।2025
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के उपमंडल सदर की द्रोबड़ पंचायत में रविवार दोपहर आसमानी बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार द्रबोड़ गांव की उमा देवी पत्नी संजय मवेशियों को पानी पिलाने और चारा डालने के लिए अपनी गोशाला गई थीं। इस दौरान आसमान से गिरी बिजली ने भूराराम और उनके भाई की दो भैंसों व दो बकरियों की जान ले ली। हादसे में उमा देवी भी घायल हो गईं, जिनकी बाजू पर चोट आई है। परिजनों ने उन्हें तुरंत निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
बिजली गिरने की तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही खारसी चौकी से पुलिस टीम और स्थानीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक पीड़ित परिवार को करीब दो लाख रुपये के पशुधन का नुकसान हुआ है। यह घटना पूरे क्षेत्र में दहशत और अफसोस का माहौल छोड़ गई है।