NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूटी-ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत, एक्टिवा जलकर राख – ट्रक पलटने से लगा जाम

बिलासपुर।21।08।2025

scooty tracter accident

बिलासपुर। कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सामने से आ रही एक स्कूटी और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी में आग लग गई और वह जलकर पूरी तरह राख हो गई। वहीं, हादसे के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया, जिससे फोरलेन पर लंबे समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।

इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रफी मोहम्मद निवासी भटेड़ श्री नैना देवी और सुनील कुमार निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे उस समय हुआ जब ट्रक कीरतपुर की ओर जा रहा था और स्कूटी सवार मनाली की तरफ से आ रहे थे। मोड़ पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते खाक हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उधर, ट्रक के पलटने और सड़क पर फैल जाने से फोरलेन पर कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर यातायात बहाल किया। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है|

Scroll to Top