NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

ट्रक ठेके पर लेकर कबाड़ी को बेचे , आरोपी कपिल कांत गिरफ्तार

बिलासपुर - 20/08/2025

truck

बिलासपुर पुलिस ने ट्रकों की ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी कपिल कांत (35) पुत्र लक्ष्मी चंद, निवासी गांव गुरोड़, डाकघर सलिधा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर (हि.प्र.) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने दो ट्रक ठेके पर लेकर न तो उनके मालिक को टोकन किराया दिया और न ही फाइनेंस कंपनी की किस्तें चुकाईं, बल्कि उनमें से एक ट्रक को कबाड़ी को बेच दिया और दूसरे को चोरी होना बताकर गुम कर दिया।

पुलिस के अनुसार 24 जुलाई 2025 को बागा निवासी रमा देवी ने थाना बागा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी दो गाड़ियां बागा सीमेंट प्लांट में चल रही थीं। आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने 1 सितंबर 2023 को ये गाड़ियां कपिल कांत को छह वर्षों के लिए देखरेख हेतु सौंप दी थीं। इसके बदले आरोपी ने ₹15,000 प्रति माह किराया और किस्तें चुकाने का वादा किया था। लेकिन पिछले कई महीनों से न तो कोई भुगतान हुआ और न ही श्रीराम फाइनेंस की किस्तें भरी गईं।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कपिल कांत ने दोनों ट्रकों को गुप्त तरीके से गायब कर दिया। एक ट्रक को उसने खनूरी क्षेत्र में कबाड़ी को बेच डाला, जबकि दूसरे के बारे में उसने स्वारघाट थाना में चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस रिपोर्ट की जांच भी संदिग्ध पाई गई।

पुलिस ने जब कंपनी सोसाइटी और रिकॉर्ड की छानबीन की तो पुष्टि हुई कि दोनों ट्रक रमा देवी के नाम पर दर्ज हैं और उनका भाड़ा मंगल लैंड लूजर सोसाइटी के खाते में ही जमा हो रहा था। इस पूरे प्रकरण में कपिल कांत की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

फिलहाल आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया है और मामले की गहनता से जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं और जल्द ही पूरे मामले का राज़ खुल जाएगा।

Scroll to Top