भाजपा ने राहत कार्यों के लिए चार टीमों का गठन किया, निगरानी खुद करेंगे डॉ. बिंदल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते दो हफ्तों से हो रही भारी बारिश और आपदा से हुए नुकसान के बीच भाजपा ने राहत और सेवा कार्यों को तेज़ कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अधिसूचना जारी कर कहा कि पार्टी पहले दिन से ही प्रभावित क्षेत्रों में सेवा कार्यों में लगी हुई है। अब इन कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रदेश स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया है।
पहली टीम नुकसान की जानकारी के आदान-प्रदान और राहत कार्य नियंत्रण कक्ष के लिए बनाई गई है। इसके प्रभारी प्रदेश सचिव संजय ठाकुर और सह प्रभारी सह कार्यालय सचिव प्रेम ठाकुर होंगे।
दूसरी टीम जिला चम्बा में हुए नुकसान की राहत कार्यों को देखेगी, जिसके प्रभारी सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज और सह प्रभारी प्रदेश सचिव अमित ठाकुर होंगे।
तीसरी टीम जिला कुल्लू में हुए नुकसान के राहत कार्यों की जिम्मेदारी संभालेगी, जिसमें प्रभारी प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य और सह प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा होंगे।
चौथी टीम शेष जिलों में हुए नुकसान के राहत कार्यों की देखरेख करेगी। इसके प्रभारी पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, सह प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता विनय शर्मा और सह मीडिया संयोजक संजीव शर्मा होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सभी सेवा और राहत कार्यों की निगरानी वे स्वयं करेंगे ताकि प्रभावित लोगों तक समय पर मदद पहुंच सके।