NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

अनिल अंबानी के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

17 हजार करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई

anil_ambani

उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आईडीबीआई बैंक धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के बाद अब सीबीआई ने शनिवार सुबह अंबानी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई करीब 17,000 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड से जुड़े मामले में की गई।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की टीम सुबह सात बजे कफ परेड स्थित अंबानी के आवास ‘सीविंग्स’ पर पहुंची। इस छापेमारी में सात से आठ अधिकारी शामिल रहे। इसी दौरान सीबीआई ने अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के प्रमोटर्स के खिलाफ 2,000 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक फ्रॉड का केस दर्ज किया और उनके कार्यालयों में भी तलाशी ली। बताया जा रहा है कि यह मामला एसबीआई को 3,073 करोड़ रुपए के नुकसान से भी जुड़ा हुआ है।

इससे पहले आईडीबीआई बैंक ने 4 अगस्त को अनिल अंबानी से पूछताछ की थी। आईडीबीआई ने अंबानी को पूछताछ के लिए समन भी जारी किया था। जिन अधिकारियों को बुलाया गया उनमें अंबानी के दो करीबी सहयोगी—अमिताभ झुनझुनवाला और सतीश सेठ भी शामिल थे।

सीबीआई की इस बड़ी कार्रवाई ने एक बार फिर अंबानी ग्रुप पर कानूनी शिकंजा कस दिया है।

Scroll to Top