चंबा में राहत: 14 दिन बाद खुला पठानकोट-भरमौर हाईवे, अब शुरू हुई सप्लाई और इंटरनेट सेवा
चंबा। लगातार भारी बारिश और भूस्खलन से जूझ रहे चंबा जिले के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। पिछले 14 दिन से बंद पड़ा पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे आखिरकार बहाल कर दिया गया है। लंबे इंतजार के बाद इस मार्ग के खुलने से अब दूध, सब्ज़ी और रोजमर्रा का सामान एक बार फिर लोगों तक पहुंचना शुरू हो गया है।
हाईवे बंद रहने से स्थानीय लोगों को न केवल आवाजाही में दिक्कत आई, बल्कि आवश्यक वस्तुओं की किल्लत भी गहराने लगी थी। बाजारों में सामान महंगे दामों पर मिल रहा था और कई गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया था। अब मार्ग खुलने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, फिलहाल केवल हल्के वाहनों को आवाजाही की अनुमति दी गई है, भारी वाहनों को अभी रोका गया है।
सड़क बहाली के साथ ही प्रशासन ने क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं भी शुरू कर दी हैं। इससे छात्रों, कारोबारियों और आम लोगों को काफी सहूलियत मिली है। लंबे समय से ऑनलाइन पढ़ाई और व्यवसाय प्रभावित हो रहे थे, अब उनके लिए हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे बंद होने के कारण जीवन लगभग ठहर सा गया था। दूध, सब्ज़ी, दवाइयां और अन्य जरूरी चीजें कई बार समय पर नहीं पहुंच पा रही थीं। लेकिन अब सड़क खुलने से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आपूर्ति और बाजार की स्थिति पहले जैसी हो जाएगी।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि हाईवे पर अभी भी बहाली का काम जारी है। मौसम सामान्य रहने पर जल्द ही भारी वाहनों को भी आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। साथ ही भूस्खलन संभावित स्थानों पर मशीनरी और राहत दल तैनात कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।