NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

चंबा में भूस्खलन: भाई-बहन समेत 4 की मौत, महिलाएं घायल

चंबा/27/08/2025

DEATH

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने बड़ा कहर बरपाया है। मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुए भूस्खलन में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पहली घटना बसोधन पंचायत में हुई, जहाँ एक भाई-बहन पहाड़ी से गिरते मलबे की चपेट में आकर दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

दूसरी घटना मैहला विकास खंड की भिमला पंचायत में घटी, जहाँ चार महिलाएं अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आ गईं। इनमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं। सड़कें बंद होने के कारण ग्रामीणों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए घायल महिलाओं को चारपाई पर लिटाकर करीब 35 किलोमीटर पैदल चलकर चंबा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। इन घटनाओं ने प्रदेश में आपदा प्रबंधन की चुनौतियों को एक बार फिर सामने ला दिया है।

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई सड़कें बंद पड़ी हैं, जिससे राहत और बचाव कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है और लोगों से अपील की है कि वे भारी बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Scroll to Top