चंबा में इब्राहिम का खौफ अहमद का परिवार पुलिस से मांग रहा मदद
चंबा/12/09/2025
चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का गदरी गांव इन दिनों दहशत के साए में जी रहा है। वजह है तीन महीने पहले जेल से फरार हुआ कैदी इब्राहिम, जो लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है और खुलेआम धमकियां देकर एक परिवार को आतंकित कर रहा है। आरोपी इब्राहिम ने हाल ही में अहमद की गौशाला के बाहर धमकी भरा पत्र टांगा, जिसमें उसने साफ लिखा – “तैयारी रखना, मैं मरने के लिए भी तैयार हूं। मेरी कमजोरी तुम सोच भी नहीं सकते, लेकिन मुझे तुम्हारी हर कमजोरी पता है।” इस धमकी ने पूरे परिवार को खौफजदा कर दिया है।
, 27 मई को चंबा जेल से इब्राहिम फरार हुआ था। इसके बाद 24 जून को उसने अहमद के घर में घुसकर गोली चलाई थी, जिसमें अहमद घायल हो गया था। इसके बावजूद पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही। यही नहीं, इससे पहले भी आरोपी घर की दीवार पर धमकी भरे संदेश लिख चुका है। अब ताजा धमकी के बाद से परिवार ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है और हर पल किसी अनहोनी के डर में जी रहा है।
पीड़ित अहमद ने एसपी चंबा अभिषेक यादव से मुलाकात कर परिवार की सुरक्षा और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। अहमद ने बताया कि इब्राहिम की रंजिश तब शुरू हुई जब वह उसकी पोती को भगा ले गया था और दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा गया था। लेकिन जेल से भागने के बाद से उसने बदले की आग में उनके परिवार को निशाना बनाया हुआ है।
गांव के लोग भी इब्राहिम की गतिविधियों से सहमे हुए हैं। खुलेआम दी जा रही धमकियां और पुलिस की नाकामी ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तीन महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक खाली हाथ है, जबकि आरोपी फिल्मी अंदाज में हरकतें कर रहा है। फिलहाल पुलिस चुप्पी साधे बैठी है, लेकिन बढ़ते दबाव के बीच प्रशासन पर सवालों की बौछार तेज हो गई है।