NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

चमोली के थराली में बादल फटा, भारी बारिश से तबाही; बुजुर्ग और युवती लापता

चमोली/23/08/2025

chamoli

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश कहर बनकर टूट रही है। उत्तरकाशी के धराली और स्यानाचट्टी में हालात संभले भी नहीं थे कि अब चमोली जिले के थराली विकासखंड में बीती देर शाम से मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी। थराली के कोटड़ीप, राड़ीबगड़, अपर बाजार, कुलसारी, चेपडो, सगवाड़ा समेत कई इलाकों में बारिश और मलबे से नुकसान हुआ है।

भारी बारिश से कई घरों और दुकानों में मलबा घुस गया, जबकि चेपडो में एक बुजुर्ग व्यक्ति और सगवाड़ा गांव में एक 20 वर्षीय युवती के लापता होने की सूचना है। नगर पंचायत थराली के कोटड़ीप में दुकानों और मकानों को नुकसान पहुंचा है और कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। वहीं तहसील मुख्यालय राड़ीबगड़ में उपजिलाधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास भी मलबे की चपेट में आ गए।

देर रात हुई बारिश से हालात इतने बिगड़े कि 50 से अधिक छोटे-बड़े वाहन मलबे में दब गए, सड़कें भूस्खलन से बंद हो गईं और थराली मुख्य बाजार में 108 एंबुलेंस समेत 5 गाड़ियां मलबे में फंस गईं। कई घरों में मलबा भर जाने के कारण लोग दहशत में आकर सुरक्षित स्थानों पर भागे। क्षेत्र में संचार सुविधा भी बाधित हो गई है और पैदल आवाजाही तक मुश्किल हो गई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें युद्ध स्तर पर मलबा हटाने और फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं।

floood

इधर, मौसम विभाग ने 22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। 23 अगस्त के लिए कई जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालात को देखते हुए पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। उत्तराखंड में इस मानसून सीजन में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों घर व संपर्क मार्ग तबाह हो चुके हैं।

Scroll to Top