NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद: फंसे सैकड़ों मालवाहक ट्रक, सड़ने लगे फल-सब्जियां

हिमाचल/27/08/2025

GRAHAK

हिमाचल डेस्क। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पिछले तीन दिनों से पंडोह से औट के बीच बंद पड़ा है, जिसके चलते कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति की ओर जाने वाले सैकड़ों मालवाहक वाहन फंस गए हैं। इन ट्रकों में फल, सब्जियां और अन्य जरूरी सामान लदा हुआ है, जो अब सड़ने लगा है। सोमवार को कुछ समय के लिए सड़क खोली गई थी, लेकिन भारी बारिश के कारण यह फिर से बंद हो गई।

दवाड़ा में सबसे ज्यादा नुकसान हाईवे को सबसे ज्यादा नुकसान दवाड़ा के पास हुआ है, जहाँ ब्यास नदी का पानी सड़क पर आ गया और उसका बड़ा हिस्सा बह गया। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से आने वाले ट्रक 9 मील के पास खुले मैदानों में खड़े हैं। ट्रक चालक तीन दिनों से यहाँ फंसे हुए हैं और अब उनका कहना है—“भाड़ा भी नहीं मिलेगा।”

चालकों की मुश्किलें फंसे हुए चालकों ने बताया कि लंबे समय से ट्रक खड़े रहने से उनका माल खराब हो रहा है। एक चालक ने कहा—“तीन दिन से ट्रक में लदी सब्जियां और फल सड़ गए हैं, अब इस नुकसान की भरपाई मुश्किल है।” कुछ चालकों ने कहा कि उन्होंने कभी हाईवे की इतनी खराब स्थिति नहीं देखी। हालांकि, प्रशासन की ओर से भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है, लेकिन इससे उनकी परेशानी कम नहीं हो रही।

प्रशासन की कार्रवाई मंडी जिला प्रशासन ने बताया कि NHAI और PWD की टीमें सड़क को खोलने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही मंडी से कुल्लू जाने वाले वैकल्पिक कटौला मार्ग को भी जल्द दुरुस्त करने की कोशिशें की जा रही हैं। प्रशासन का कहना है कि हाईवे बहाली के बाद फंसे हुए ट्रकों को राहत मिलेगी और कुल्लू-मनाली में जरूरी सामान की सप्लाई बहाल हो सकेगी।

Scroll to Top