चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जाम से राहत के लिए अब पण्डोह में रोके जाएंगे वाहन
मंडी। 22।08।2025
मंडी। आपदा के बाद से लगातार सिरदर्द बने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जाम की समस्या से निपटने के लिए मंडी पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। खासतौर पर पंडोह से डयोड़ के बीच लगने वाले लंबे जाम से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। एएसपी मंडी सचिन हिरेमठ ने बताया कि अब पंडोह डैम की बजाय जवाहर नवोदय स्कूल के पास नाका लगाकर वाहनों को रोका जाएगा, ताकि पंडोह बाजार में रोजाना चोक की स्थिति से राहत मिल सके।
सचिन हिरेमठ ने कहा कि पंडोह बाजार पहले ही संकरा है और यहां वाहनों के रुकने से लंबा जाम लग जाता था। नए प्लान के अनुसार मंडी की ओर से आने वाले सभी वाहनों को बाजार से पहले ही रोक दिया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों को लाइन जंप न करने और जाम की स्थिति में धैर्य बनाए रखने की हिदायत दी।
गौरतलब है कि हाईवे पर 4 मील से लेकर औट तक सफर करना बेहद जोखिम भरा बना हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। कैंचीमोड़ और डयोड़ के बीच हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं। कैंचीमोड़ के आगे नदी किनारे वाली लेन जगह-जगह से धंस चुकी है, जिसके चलते यहां केवल एक तरफा ट्रैफिक चलाया जा रहा है। वहीं डयोड़ के पास भी सड़क क्षतिग्रस्त है और यातायात मुश्किल हालात में गुजारा जा रहा है।
उधर, जोगनी मोड़ के पास बीते रोज तड़के तीन बजे एक मालवाहक वाहन हादसे का शिकार हो गया। उसमें सवार लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में मंडी पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे हाईवे पर सफर करते समय सावधानी बरतें और नए ट्रैफिक नियमों का पालन करें।