NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

चारधाम यात्रा: हेली सेवा के किराए में 46% तक इजाफा, तीर्थयात्रियों को लगेगा झटका

देहरादून/10/09/2025

chardham

चारधाम यात्रा की योजना बना रहे श्रद्धालुओं को इस बार यात्रा पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा, क्योंकि हेली सेवा के किराए में भारी बढ़ोतरी की गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने इस बार हेली सेवाओं के किराए में 45.86% तक की बढ़ोतरी कर दी है। इससे चारों धामों तक पहुंचने में हवाई यात्रा को चुनने वाले यात्रियों को अब जेब से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

अधिकारियों के अनुसार, इस बार हेली सेवाओं की संख्या में 30% तक कटौती की गई है, जिससे टिकटों की उपलब्धता सीमित हो गई है। इसी वजह से किराए में इजाफा करना पड़ा है। UCADA के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि यह बढ़ोतरी इसलिए भी की गई है क्योंकि इस साल हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन में खर्च बढ़ा है और उड़ानों की संख्या कम होने से मांग अधिक हो गई है।

चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा 15 सितंबर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए DGCA से अनुमति की प्रक्रिया चल रही है। टिकटों की बुकिंग 10 सितंबर से UCADA और IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर शुरू कर दी गई है। श्रद्धालु यहां से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

नई हेली किराया दरें (केदारनाथ के लिए):
सिर्सी से केदारनाथ: पहले ₹6,600 → अब ₹8,839
फाटा से केदारनाथ: पहले ₹6,062 → अब ₹8,842
गुप्तकाशी से केदारनाथ: पहले ₹8,532 → अब ₹12,444

इस किराया वृद्धि का सीधा असर उन श्रद्धालुओं पर पड़ेगा जो यात्रा को सुगम और तेज बनाने के लिए हेली सेवा का चयन करते हैं। अब चारधाम यात्रा की लागत में स्पष्ट रूप से वृद्धि हो गई है, जिससे आम तीर्थयात्रियों के बजट पर बोझ बढ़ सकता है।

Scroll to Top