NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

चौहारघाटी में बादल फटा 11 घर तबाह 110 मवेशी भी बहे

मंडी।18।08।2025

mandi flood

मंडी: चौहारघाटी की ग्राम पंचायत सनवाड़ और बथेरी में रविवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक नाले में आई भीषण बाढ़ ने आरंग और बथेरी गांव में कहर बरपाया, जिससे कुल 11 घर पूरी तरह जमींदोज हो गए और कई अन्य घरों में मलबा घुस गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरंग में धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और देखते ही देखते बाढ़ का पानी पूरे गांव में फैल गया। लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। इस हादसे में एक ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल और दो गौशालाएं भी बह गईं, जबकि करीब 10 मवेशी और 100 भेड़-बकरियां भी बाढ़ की भेंट चढ़ गईं। पंचायत प्रधान मीरा देवी ने पुष्टि की कि आरंग गांव के कई घर पूरी तरह से मलबे में दब गए हैं। वहीं, बथेरी पंचायत प्रधान कृष्णा देवी ने बताया कि बाढ़ का असर उनके क्षेत्र पर भी पड़ा है, जहां एक पशुशाला सहित कई ढांचे बह गए और घरों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। राजस्व विभाग की राहत टीम ग्रामीणों की हर संभव मदद में जुटी हुई है। इस आपदा के कारण कटौला से बथेरी-आरंग मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जबकि कई जगह बिजली के पोल उखड़ जाने से गांव अंधेरे में डूब गए। यहां तक कि राजकीय उच्च पाठशाला आरंग भी पानी और गाद से भर गई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग अभी भी अपने घरों में जाने से कतरा रहे हैं। विस्थापित लोग फिलहाल अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के घरों में शरण लिए हुए हैं। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

Scroll to Top