NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

CM सुक्खू का आपदा ग्राउंड ज़ीरो दौरा: मनाली में नुकसान का लिया जायजा,BJP पर भी साधा निशाना

cm sukhu

मनाली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कुल्लू और मनाली का दौरा कर भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने ओल्ड मनाली और बंजार का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

सीएम सुक्खू ने इस दौरान भाजपा पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के अन्य नेता आपदा की घड़ी में केवल सोशल मीडिया और कार्टून बनाने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, “बीजेपी आपदा में भी राजनीतिक रोटियां सेक रही है, जबकि इनके सात सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल से हैं, मगर कोई भी नेता धरातल पर नजर नहीं आ रहा।

मुख्यमंत्री ने एलान किया कि सरकार ने आपदा से निपटने के लिए 3,000 करोड़ रुपये का पैकेज तैयार किया है। यह पैकेज वर्ल्ड बैंक से मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाएगा। इसके तहत राहत और पुनर्वास कार्य तेज़ी से किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिनके घर टूट गए, पशु बह गए या सामान बर्बाद हुआ है, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा।

सुक्खू ने यह भी बताया कि मणिमहेश यात्रा में फंसे सभी यात्री सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। जिन क्षेत्रों में राशन की कमी है, वहां हेलीकॉप्टर के जरिए राहत सामग्री भेजी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा। भारी तबाही हुई है, लेकिन सरकार प्रभावित परिवारों को बसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Scroll to Top