सीएम सुक्खू से मिलीं आशा कुमारी, प्रदेश में डॉक्टरों की कमी जल्द होगी दूर
शिमला। कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। कुछ दिन पहले कांग्रेस की स्थिति को लेकर दिए गए उनके बयानों के बाद पार्टी गलियारों में खासी चर्चा रही थी, लेकिन इस मुलाकात के बाद आपसी मतभेद और गिले-शिकवे दूर होते दिखे।
सोशल मीडिया पर आशा कुमारी ने खुद एक पोस्ट डालकर जानकारी साझा की कि सीएम ने प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में खाली पदों को जल्द भरने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि खासतौर पर डलहौजी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को लेकर कई बार मुद्दा उठाया गया था। विधानसभा में भी डलहौजी विधायक ने स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पदों की समस्या को प्रमुखता से रखा था।
मिली जानकारी के अनुसार, डलहौजी अस्पताल में दस पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में दस में से आठ पद खाली पड़े हैं। इसी तरह बख्शी अस्पताल में भी चार में से दो पद रिक्त हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि आने वाले समय में नई भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां डॉक्टर तैनात किए जाएंगे।
आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लंबे समय से उठाई जा रही मांग अब पूरी होती नजर आ रही है।