NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

सुजानपुर में मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण, बेघर परिवारों को राहत

cm sukhu

हमीरपुर : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों का दौरा कर हुए नुकसान का जायजा लिया और राहत एवं पुनर्वास कार्यों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

रविवार सुबह जंगलबैरी के हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री ने सबसे पहले खैरी और आसपास के गांवों में बाढ़ एवं भू-स्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद वे चबूतरा पहुंचे और वहां जमीन धंसने से जमींदोज हुए मकानों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेघर हुए प्रत्येक परिवार को मकान निर्माण के लिए प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से 7 लाख रुपये प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त घर के लिए आवश्यक सामान खरीदने के लिए 70 हजार रुपये और स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह अपनी ओर से एक-एक लाख रुपये देंगे।

सुक्खू ने कहा कि जिला हमीरपुर के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बेघर परिवारों के मकान निर्माण के लिए वन विभाग की सुरक्षित भूमि का हस्तांतरण भी केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया, राज्य नशा निवारण बोर्ड के समन्वयक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, सुमन भारती, उपायुक्त अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मानसून सीजन में प्रदेश भर में हुए भारी नुकसान का वे स्वयं जाकर जायजा ले रहे हैं और इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाया गया है।

Scroll to Top