NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कभी टूरिस्ट, कभी पॉलिटिकल टूरिस्ट और अब डिज़ास्टर टूरिस्ट बन कर आ रहे दिल्ली से कांग्रेसी नेता : राकेश जमवाल

मंडी/11/09/2025

jamwal

मंडी। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं का हिमाचल से सरोकार सिर्फ पर्यटन और राजनीति तक सीमित है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी प्रदेश को मदद की जरूरत पड़ी, कांग्रेस नेता यहां केवल “टूरिस्ट” बनकर आए। जमवाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी शिमला में छुट्टियाँ मनाती दिखीं, चुनाव के समय अलका लाम्बा और अन्य नेता राजनीतिक टूरिस्ट बनकर आए और महिलाओं को 1500 रुपये की गारंटी बांटी गई।

राज्यसभा की सीट पाने के लिए अभिषेक मनु सिंघवी भी हिमाचल आए और चले गए। अब कांग्रेस ने नया ट्रेंड शुरू किया है – “डिज़ास्टर टूरिज़्म”, जिसमें नेता केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जबकि असली राहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार द्वारा दी गई।

जमवाल ने कहा कि हिमाचल में आई आपदा अभूतपूर्व थी। इस कठिन समय में प्रधानमंत्री ने तत्काल 1500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज जारी किया। इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों त्रिपुरा, हरियाणा, असम और उत्तरप्रदेश ने भी 5-5 करोड़ रुपये की राशि हिमाचल आपदा राहत कोष में दी। भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर राशन किट, कपड़े, दवाइयाँ, सेनेटरी पैक, बर्तन और नकद सहायता वितरित कर रहे थे। इसके विपरीत, कांग्रेस नेता केवल कैमरों के सामने बयान दे रहे थे और प्रदेश की वास्तविक मदद में शामिल नहीं हुए।

राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री आपदा के समय बिहार की रैली में पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हिमाचल के नाम पर केवल अपनी जेबें भरने में लगी है और मुख्यमंत्री राहत कोष का सही उपयोग नहीं किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब हिमाचल के लिए कौन-सा विशेष राहत पैकेज दिया गया? वहीं, मोदी सरकार ने इतिहास का सबसे बड़ा राहत पैकेज दिया।

जमवाल ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के लिए हिमाचल सिर्फ पर्यटन की भूमि है – कभी टूरिस्ट, कभी पॉलिटिकल टूरिस्ट और अब डिज़ास्टर टूरिस्ट। मगर जनता जानती है कि असली संवेदनशीलता और मदद केवल प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार ने ही दी है।

Scroll to Top