NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

थाना प्रभारी से भिड़ीं कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट, बोलीं- तू कौन बोलै है कहना असम्मानजनक; थाना प्रभारी ने दी सफाई

जींद |22|08|2025

VINESH FHOGAT

हरियाणा की जुलाना से कांग्रेस विधायक और मशहूर पहलवान विनेश फोगाट इन दिनों अपने और स्थानीय थाना प्रभारी के बीच हुई नोकझोंक को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने 14 अगस्त से लापता एक व्यक्ति के मामले में पुलिस से अपडेट जानने के लिए थाना प्रभारी को फोन किया। इसी दौरान हुई बातचीत का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें थाना प्रभारी कहते सुनाई देते हैं- “तू कौन बोलै है?”। यह जवाब सुनकर विधायक भड़क गईं और उन्होंने इसे बेहद अभद्र व असम्मानजनक बताते हुए सवाल उठाया कि आखिर एक जनप्रतिनिधि से इस तरह की भाषा कैसे बोली जा सकती है।

विधायक विनेश फोगाट ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे एक शिकायतकर्ता महिला की मदद के लिए कॉल कर रही थीं, तब उन्हें बोलने तक नहीं दिया गया और उल्टा अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन थाना प्रभारी का रवैया जनता और प्रतिनिधियों के प्रति संवेदनशील होने के बजाय मनमाना नजर आता है।

वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उनका कहना है कि यह विधायक के आरोप मात्र हैं और हकीकत इससे अलग है। थाना प्रभारी का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ यह जानना था कि फोन पर कौन बात कर रहा है, इसमें अपमान का कोई भाव नहीं था। उन्होंने साफ कहा कि विधायक की सोच है कि इसे गलत तरीके से लिया गया, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे उनका अपमान हो। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि उन पर शराब पीने के आरोप भी लगाए गए, जबकि जांच में यह झूठ साबित हुआ और एसपी ने भी उन्हें निर्दोष माना।

मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। कांग्रेस विधायक का कहना है कि यह घटना पुलिस महकमे की कार्यशैली और सरकार की जवाबदेही पर सवाल खड़े करती है। वहीं पुलिस महकमे का दावा है कि थाना प्रभारी का रवैया सामान्य था और बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। सोशल मीडिया पर यह विवाद तेजी से चर्चा में है और लोग दोनों पक्षों पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Scroll to Top