NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

दलाई लामा को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार

इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जूरिस्ट्स ने किया ऐलान

धर्मशाला । 10/08/2025

dalai lama

धर्मशाला । तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा तेंजिन ग्यात्सो को एक और बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जूरिस्ट्स ने उन्हें प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए चुना है। इस पुरस्कार के लिए दुनिया की तीन मशहूर हस्तियों का चयन किया गया है, जिनमें दलाई लामा का नाम भी शामिल है। इसकी जानकारी तिब्बती वेबसाइट तिब्बत डॉट नेट पर साझा की गई है।

यह घोषणा अंतरराष्ट्रीय परमाणु निरस्त्रीकरण और शांतिपूर्ण विश्व के लिए मार्च के आयोजन से पहले की गई है। दलाई लामा को यह सम्मान उनके जीवनभर शांति, अहिंसा और करुणा के संदेश को फैलाने और विश्व में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए दिया जा रहा है।

दलाई लामा पहले भी कई बड़े और प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इनमें 1989 का नोबेल शांति पुरस्कार सबसे खास है। इसके अलावा उन्हें 2006 में अमेरिकी कांग्रेसनल गोल्ड मेडल, 2012 में टेम्पलटन पुरस्कार, रेमन मैग्सेसे पुरस्कार और 2025 में गोल्ड मर्करी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही उन्हें कई मानद डॉक्टरेट उपाधियां और अन्य अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं।

दलाई लामा को दुनिया भर में शांति, सद्भाव और मानवता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। उनकी शिक्षाएं और जीवनशैली करोड़ों लोगों को प्रेरित करती हैं। इस नए सम्मान से न केवल तिब्बत बल्कि भारत के लिए भी गर्व का अवसर है, क्योंकि दलाई लामा लंबे समय से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निवास कर रहे हैं।

Scroll to Top