NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

खराब मौसम ने रोकी दलाई लामा की धर्मशाला वापसी

dalai lama

धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की दिल्ली से धर्मशाला वापसी खराब मौसम की वजह से टल गई। बीते दो दिनों से जारी रेड अलर्ट और खराब मौसम को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने भी उन्हें धर्मशाला आने की अनुमति नहीं दी।

सात जुलाई को अपना 90वां जन्मदिन मनाने के बाद दलाई लामा दिल्ली में ही रह रहे हैं। 18 जुलाई को वे दिल्ली एयरपोर्ट से लेह के लिए रवाना हुए थे। करीब 48 दिनों के बाद अब वे दिल्ली लौट चुके हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, दलाई लामा को धर्मशाला स्थित अपने निवास स्थान लौटना था, लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मार्ग बाधित होने से उनकी वापसी स्थगित कर दी गई।

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। सुरक्षा कारणों से दलाई लामा की धर्मशाला वापसी रोक दी गई है।

Scroll to Top