दिल्ली AIIMS भेज रहा 22 विशेषज्ञों की टीम, पंजाब बाढ़ पीड़ितों को मुफ्त इलाज
नई दिल्ली/06/09/2025
नई दिल्ली: पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है। सबसे अधिक प्रभावित राज्य पंजाब और उत्तराखंड हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने राहत और सहायता के लिए कदम बढ़ाया है। AIIMS ने 22 डॉक्टरों और नर्सों की एक विशेषज्ञ टीम पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी है, जो बाढ़ पीड़ितों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी।
AIIMS मीडिया सेल की प्रमुख प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने बताया कि यह पहल संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता सेवा को दर्शाती है। टीम में चिकित्सा, मनोचिकित्सा, बाल रोग, सामुदायिक चिकित्सा, सर्जरी, रेडियोडायग्नोसिस और प्रयोगशाला चिकित्सा के अनुभवी डॉक्टर और सीनियर नर्सिंग अधिकारी शामिल हैं। टीम बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने, दवाइयां वितरित करने और आपदा के समय में राहत उपलब्ध कराने के लिए तैनात की गई है।
टीम में शामिल डॉक्टर अमरिंदर सिंह मल्ही ने बताया कि उनका दल रात में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचेगा और अमृतसर, बरनाला, गुरदासपुर और अजनाला के गांवों में आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा। जहां जरूरत होगी वहां टीम अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी जाएगी। स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनी) डॉक्टर शनिवार को पहुंचेंगे। टीम के पास दवाइयों और अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं, और जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
इस पहल से बाढ़ प्रभावित लोगों को तुरंत राहत मिलने की उम्मीद है और AIIMS की टीम राहत एवं बचाव कार्य में सक्रिय योगदान दे रही है।