NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

दिल्ली हाईकोर्ट को ईमेल से मिली बम धमकी जजों के चैंबर में विस्फोटक होने का दावा

दिल्ली/12/09/2025

delhi HC

दिल्ली में बम धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को राजधानी स्थित दिल्ली हाईकोर्ट को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस ईमेल में दावा किया गया है कि कोर्ट परिसर के अंदर, विशेषकर जजों के चैंबर और अन्य हिस्सों में तीन विस्फोटक रखे गए हैं।

धमकी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। मौके पर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड पहुंच चुके हैं और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। साथ ही कोर्ट परिसर में सुरक्षा घेरा और कड़ा कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से दिल्ली में लगातार इस तरह की धमकियां मिल रही हैं, जिनमें से अधिकांश फर्जी साबित हुई हैं। इसके बावजूद प्रशासन और पुलिस कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं है और पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है।

Scroll to Top