NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

दिल्ली में महिला ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, 5 करोड़ की हेरोइन बरामद

नई दिल्ली/25/08/2025

nasha aaropi

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सक्रिय महिला तस्करों के एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला तस्करों – सीमा (54) और उसकी रिश्तेदार समिता (43) – को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1049 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है, बरामद हुई है। साथ ही एक स्कूटी, 22,900 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी ज़ब्त किए गए हैं।

डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि गिरफ्तार सीमा दिल्ली की कुख्यात महिला तस्करों में से एक है और पिछले 25 वर्षों से नशीले पदार्थों की सप्लाई से जुड़ी हुई है। उसके खिलाफ पहले से ही 10 एनडीपीएस और 30 एक्साइज एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। सीमा दो अन्य एनडीपीएस मामलों में वांछित भी थी और लंबे समय से फरार चल रही थी।

वहीं समिता, जो शाहदरा की रहने वाली है, भी लंबे समय से हेरोइन सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा रही है और उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं मिलकर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली, खासकर नंद नगरी इलाके में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की सप्लाई करती थीं।

पुलिस की गहन निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर 22 अगस्त को जीटीबी अस्पताल के पास छापा मारकर दोनों को हेरोइन सप्लाई करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों का कहना है कि सीमा का घर पहले से ही दिल्ली के 64 हाई-रिस्क ड्रग हॉटस्पॉट में शामिल था, जहां से नशे का भंडारण और सप्लाई की जाती थी।

क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई को राजधानी में फैले ड्रग नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top