दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में कल बैंक रहेंगे बंद
नई दिल्ली। अगर आप कल यानी 5 सितंबर को बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के मुताबिक देश के कई शहरों में कल बैंकों में कामकाज नहीं होगा। दरअसल, 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी और ओणम के अवसर पर बैंक हॉलिडे घोषित किया गया है। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, वहीं ओणम केरल का प्रमुख और पारंपरिक त्योहार है जिसे पूरे धूमधाम से मनाया जाता है।
RBI की छुट्टी सूची के अनुसार 5 सितंबर को अहमदाबाद, आईजॉल, इंफाल, कानपुर, कोच्चि, चेन्नई, जम्मू, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, नागपुर, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, मुंबई, रांची, लखनऊ, विजयवाड़ा, श्रीनगर और हैदराबाद सहित कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। देश की राजधानी दिल्ली में भी कल बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में अगर आप किसी जरूरी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो उसे फिलहाल टाल दें।
हालांकि, बैंक शाखाएँ बंद रहने के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम सेवाएँ सामान्य रूप से जारी रहेंगी। आने वाले दिनों में कई त्योहार पड़ने वाले हैं, ऐसे में बैंकों में छुट्टियाँ और बढ़ सकती हैं। इसलिए किसी भी जरूरी काम के लिए बैंक जाने से पहले हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें।