NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

दिल्ली में आयोजित पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे कुलदीप सिंह पठानियां

शिमला।22।08।2025

pathaniya

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 24 और 25 अगस्त को दिल्ली विधानसभा में आयोजित होने वाले पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन स्वतंत्र भारत के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष वीर विठ्ठलभाई पटेल के अध्यक्ष पद के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

पठानियां शनिवार को शिमला से रवाना होकर चंडीगढ़ से हवाई मार्ग द्वारा नई दिल्ली पहुंचेंगे। उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा और संयुक्त निदेशक हरदयाल भारद्वाज भी इस दौरे पर रहेंगे।

दिल्ली विधानसभा हॉल में आयोजित इस सम्मेलन का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष एवं राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के चेयरमैन ओम बिरला करेंगे। इस अवसर पर राज्यसभा उपसभापति डॉ. हरिवंश के साथ देशभर के विधानमंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पीठासीन अधिकारी भी शामिल होंगे।

कुलदीप सिंह पठानियां सम्मेलन में “विठ्ठलभाई पटेल: भारत के संविधान और विधायी संस्थाओं को आकार देने में उनकी भूमिका” विषय पर अपना संबोधन देंगे और कई सत्रों का संचालन भी करेंगे। इसके अलावा, वह 24 अगस्त को शाम 6:30 बजे लोकसभा भवन एनेक्सी में आयोजित उस बैठक में भी भाग लेंगे, जिसमें बारबाडोज (वेस्टइंडीज) में होने वाले 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में शामिल होने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल को ब्रीफ किया जाएगा।

Scroll to Top