एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में दो शूटर गिरफ्तार, हथियार बरामद
दिल्ली। यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस घटना में शामिल दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी नीरज फरीदपुरिया और हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े शूटर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से पिस्टल, कारतूस और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ में और भी अहम खुलासे होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग की साजिश किसके इशारे पर रची गई थी।