देवी-देवताओं ने ग्रामीणों को चेताया, आज्ञा का उल्लंघन करेंगे ,तबाही झेलनी पड़ेगी
कुल्लू/26/08/2025
कुल्लू की लगघाटी में आयोजित फागली उत्सव के दौरान देवी-देवताओं के दरबार से ग्रामीणों को सख्त चेतावनी मिली। गुर के माध्यम से आए संदेश में कहा गया कि इंसान अगर देव आज्ञाओं का पालन नहीं करेगा, तो घाटी में और बड़ी आपदाएं आ सकती हैं। देवताओं ने साफ कहा कि आज इंसान खुद विनाश का कारण बन रहा है। गाय और बैल जैसे पवित्र व उपयोगी पशुओं का अनादर बढ़ रहा है, जिससे देवता नाराज हैं।
भविष्यवाणी में इस साल अच्छी बारिश और फसलों की पैदावार का संकेत मिला, लेकिन साथ ही रोग, ओलावृष्टि, पशुओं में बीमारी और आगजनी जैसी आशंकाओं की ओर भी इशारा किया गया। माता फुंगणी व अन्य देवताओं ने ग्रामीणों को चेताया कि अगर वे आदेशों का पालन करेंगे तो सुख-समृद्धि बनी रहेगी, लेकिन अवज्ञा की स्थिति में विनाश झेलना पड़ेगा। देवताओं का यह संदेश न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि प्रकृति और आस्था के संतुलन को बनाए रखने की भी सीख देता है।