NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

धर्मशाला में बहुमंजिला इमारत ढही, शाहपुर में भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त

धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। धर्मशाला के चड़ी रोड पर एचआरटीसी वर्कशॉप के पास स्थित बहुमंजिला इमारत भूस्खलन की चपेट में आकर ढह गई। यह इमारत पहले ही असुरक्षित घोषित की जा चुकी थी। इमारत गिरने से धर्मशाला-चड़ी रोड भी बंद हो गया। इस क्षेत्र का उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा के नेतृत्व में अधिकारियों ने हाल ही में दौरा किया था।

उधर, विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की ग्राम पंचायत सुधेड़ के गांव धार चचोट में भूस्खलन और मलबे की चपेट में आने से अर्जुन कुमार पुत्र रत्न चंद का चार कमरों का स्लेटपोश मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं गोशाला ढह जाने से 15 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। इसी गांव के तिलक राज पुत्र ओम प्रकाश के मकान को भी नुकसान पहुंचा है।

घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया, एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। विधायक पठानिया ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अर्जुन कुमार का नया घर और गोशाला का शेड प्रशासन की मदद से बनवाया जाएगा। साथ ही मृत भेड़-बकरियों के एवज में मिलने वाली राहत राशि एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करवाई जाएगी।

Scroll to Top