धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर ने NHAI अधिकारियों पर साधा निशाना
हाईवे लापरवाही के खिलाफ अनशन शुरू
मंडी/09/09/2025
मंडी ज़िले की धर्मपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने नेशनल हाईवे-003 के निर्माण कार्य में लापरवाही और अनियमितताओं के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए अनशन शुरू कर दिया है। विधायक का आरोप है कि NHAI और मोर्थ (सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय) के अधिकारी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं, जिसका खामियाज़ा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है।
सोमवार रात 10 बजे फेसबुक पर लाइव आकर विधायक ने निर्माणाधीन कंपनी और अधिकारियों पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मंडी-जालंधर नेशनल हाईवे धर्मपुर से होकर गुजरता है लेकिन चार साल से भी ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण धीमी गति से चल रहा है। कंपनी की गलत प्लानिंग और लापरवाही से कई मकानों में दरारें आ गई हैं और डंगे टूट चुके हैं, जिससे हाईवे और लिंक रोड दोनों ही चलने लायक नहीं बचे हैं।
विधायक ने बताया कि सोमवार को जब वह प्रभावित पंचायतों का दौरा कर रहे थे तो पाडछू पुल की हालत बेहद खराब पाई। जब इस बारे में कंपनी और मोर्थ अधिकारियों से जवाब माँगा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दी। यहां तक कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर को थाने में बुलाने पर भी वह कई घंटे तक नहीं पहुंचे, जिससे जनता का गुस्सा और बढ़ गया।
चंद्रशेखर ने ऐलान किया है कि जब तक केंद्र सरकार इस मामले में दखल देकर कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों को हटाती नहीं है, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने इसे महात्मा गांधी के सत्याग्रह से जोड़ा और कहा कि समाधान होने तक वे यहाँ से हिलने वाले नहीं हैं।
धर्मपुर क्षेत्र की जनता बीते चार साल से हाईवे निर्माण में देरी और खराब कामकाज से परेशान है। यहां के लोगों ने पहले भी सांसद अनुराग ठाकुर और सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू के सामने अपनी समस्या रखी थी, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। अब विधायक के अनशन से इस मुद्दे ने और तूल पकड़ लिया है।