मंडी के डायनापार्क में देव युद्ध लोग मांग रहे प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा
मंडी।18।08।2025
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के डायनापार्क क्षेत्र स्थित प्राचीन मंदिर में रविवार से भाद्रपद माह की शुरुआत के साथ ही देवी-देवताओं के कपाट बंद कर दिए गए। मान्यता है कि इस माह में देव शक्तियां एक अदृश्य युद्ध लड़ती हैं, जिसे देव युद्ध कहा जाता है। परंपरा के अनुसार यह युद्ध देवताओं और असुरी शक्तियों के बीच लड़ा जाता है। माना जाता है कि इस दौरान देव शक्तियां प्रकृति पर मंडराने वाले संकटों और आपदाओं से अपनी प्रजा की रक्षा करती हैं।
भाद्रपद माह को स्थानीय लोग “काला माह” भी कहते हैं। लोक मान्यता के अनुसार इस अवधि में मंदिरों के पट खोलना अथवा पूजा-अर्चना करना अशुभ माना जाता है। यही कारण है कि डायनापार्क समेत मंडी क्षेत्र के अन्य देवालयों—जैसे मां कुही शेरावाली मंदिर—के कपाट पूरे एक माह तक बंद रहेंगे। श्रद्धालु केवल मंदिर के बाहर से ही देव दर्शन कर सकेंगे।
ग्रामीण मानते हैं कि इस समय अदृश्य युद्ध में देव शक्तियां दुष्ट शक्तियों से टकराकर धरती को संतुलित बनाए रखने का प्रयास करती हैं। इसी कारण लोग प्राकृतिक आपदाओं—जैसे भूकंप, भूस्खलन और बाढ़—से बचाव के लिए देवी-देवताओं से विशेष रूप से प्रार्थना करते हैं। हाल के दिनों में प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदाओं ने ग्रामीणों के मन में भय पैदा कर दिया है, इसलिए इस बार सामूहिक प्रार्थनाओं और अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं की भागीदारी अधिक रही।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी आस्था के अनुरूप विशेष अनुष्ठान आयोजित किए गए। उन्होंने सामूहिक रूप से देवी-देवताओं से निवेदन किया कि वे गांव और समाज को प्राकृतिक विपदाओं से सुरक्षित रखें।