वीरचक्र से सम्मानित होंगे शिमला के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अर्शवीर सिंह
शिमला। 15/08/2025
शिमला जिले के जुब्बल के जखोड़ गांव के रहने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट अर्शवीर को ऑपरेशन सिंधूर में अदम्य साहस दिखाने के लिए देश के तीसरे सर्वोच्च वीरता सम्मान ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया जाएगा। अर्शवीर ने अकेले फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्तर पर पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर बड़ी सफलता हासिल की। उनके इस साहसिक अभियान के लिए उन्हें वीर चक्र से नवाजा जा रहा है। अर्शवीर के पिता नरवीर सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता अमरजीत कौर शिमला के सरकारी स्कूल में शारीरिक शिक्षिका हैं।
यह भी पढ़ें: यहाँ क्लिक करें अगले संबंधित लेख के लिए