गग्गी हत्याकांड: ऊना पुलिस ने दो गैंगस्टर वारंट पर काबू किए
ऊना/02/09/2025
हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में 27 जुलाई को हुए गग्गी हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ऊना पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर दो आरोपियों को ऊना लेकर पहुंची है और दोनों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। यह वही सनसनीखेज वारदात है, जिसमें ख्वाजा बसाल स्थित एक सैलून में दिनदहाड़े राकेश कुमार उर्फ गग्गी जट्ट को अपराधियों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया था और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी।
एसपी ऊना अमित यादव ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से हत्या की साजिश और इसके पीछे काम कर रहे पूरे नेटवर्क का खुलासा होगा। पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस केस में शामिल सभी चेहरों को बेनकाब किया जा सके।
मामले की जांच में सामने आया है कि आरोपियों में एक पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला शूटर विपिन कुमार है। उसे कुछ समय पहले पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने खरड़ से हथियार सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में विपिन ने ख्वाजा बसाल हत्याकांड में अपनी संलिप्तता कबूल की थी। इसके बाद हिमाचल पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर ऊना मंगाया।
इसके अलावा पुलिस ने ऊना जिले के देहलां निवासी कुख्यात गैंगस्टर राजीव कौशल उर्फ गग्गू को भी इसी केस में प्रोडक्शन वारंट पर हासिल किया है। दोनों गैंगस्टरों से तफ्तीश जारी है और पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द गग्गी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।