गग्गी हत्याकांड: हिमाचल पुलिस के फेल होने के बाद पंजाब ने मुख्य शूटर को दबोचा
ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुए चर्चित राकेश कुमार उर्फ गग्गी हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के 31 दिन बाद भी जहां हिमाचल पुलिस खाली हाथ थी, वहीं पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने इस केस में शामिल एक मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विपन कुमार निवासी बसी मुदा, बाघपुर मंदिर, होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल (.32 बोर) और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इस संबंध में मोहाली के सिटी खरड़ थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
गैंगवार का नतीजा था गग्गी का मर्डर
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी विपन कुमार गग्गी हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटरों में से एक था। यह हत्या विदेशी गैंगस्टरों लड्डी भज्जल उर्फ कूनर, मोनू गूजर (रवि बलाचौरिया गैंग) और बाब्बी राणा (सोनू खत्री गैंग) के बीच गैंगवार का नतीजा थी।
मृतक गग्गी की गैंग कनेक्शन
गौरतलब है कि मृतक राकेश कुमार उर्फ गग्गी विदेशी गैंगस्टर बाब्बी राणा का करीबी था और उसे गैंगस्टर सोनू खत्री का नजदीकी सहयोगी माना जाता था।
पंजाब पुलिस की सख्ती
डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध के नेटवर्क को तोड़ने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने दावा किया कि इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।