गगरेट में खाई में गिरी एंबुलेंस, मरीज समेत 3 की मौत, 2 घायल
ऊना/06/09/2025
ऊना जिले के गगरेट में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां चिंतपूर्णी-होशियारपुर मार्ग पर एक एंबुलेंस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में मरीज समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, जसूर का रहने वाला एक मरीज टांडा मेडिकल कॉलेज से डीएमसी लुधियाना रेफर किया गया था। मरीज अपने परिजनों के साथ टांडा अस्पताल से संबंधित एंबुलेंस में लुधियाना जा रहा था। सुबह जब एंबुलेंस गगरेट के पास मंगुवाल क्षेत्र से गुजरी, तो अचानक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और एंबुलेंस सीधा गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मरीज और परिजनों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार या वाहन का नियंत्रण बिगड़ना इसकी मुख्य वजह हो सकती है। इस दर्दनाक घटना से मृतकों के परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।