NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

गणेश विसर्जन में हादसे: महाराष्ट्र में 9 की मौत, 12 लापता, मध्य प्रदेश में भी डूबे दो किशोर

मुंबई/08/09/2025

ganesh visarjan

मुंबई: गणेशोत्सव का समापन गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ हुआ, लेकिन महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से आई दर्दनाक खबरों ने उत्सव की खुशी को मातम में बदल दिया। महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में गणेश विसर्जन के दौरान डूबने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भी दो किशोर विसर्जन के दौरान नाले में गिरकर डूब गए।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक घटनाएँ पुणे, नांदेड, नाशिक, जलगाँव, ठाणे, वाशिम, पालघर और अमरावती जिलों से दर्ज की गईं। पुणे जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर पांच लोग पानी की तेज धारा में बह गए। इनमें से तीन शव बरामद हो चुके हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है। नांदेड जिले के गंडेगाँव में तीन लोग नदी में बह गए, जिनमें से एक को बचा लिया गया, लेकिन दो की तलाश अब भी जारी है। नाशिक जिले में पांच लोग बह गए, जिनमें से दो शव बरामद कर लिए गए हैं। जलगाँव जिले में भी तीन लोग अलग-अलग घटनाओं में डूबे।

ठाणे जिले के शाहापुर तालुका के मुंडेवाड़ी में गणेश प्रतिमा विसर्जन से लौटते समय तीन लोग भर्गवी नदी में बह गए। इनमें से दो शव निकाल लिए गए, जबकि एक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। वाशिम जिले में दो लोग डूब गए, जिनमें से एक का शव बरामद हो गया है। अमरावती जिले में भी विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई।

पालघर जिले में तीन लोग नदी में बह गए थे, लेकिन समय रहते बचाव कार्य चलाकर उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। मुंबई शहर में एक अलग घटना में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब विसर्जन जुलूस के दौरान गणेश प्रतिमा बिजली के तार से टकरा गई।

वहीं मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो किशोर एक नाले में गिर गए और उनकी डूबने से मौत हो गई।

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए महाराष्ट्र में SDRF और NDRF की टीमें तैनात की गई हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे विसर्जन के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Scroll to Top