NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

गुरुग्राम के सोहना में दो समुदाय भिड़े, पथराव और टेंपो चढ़ाने से 6 घायल

Gurugram-Sohna-Clash-2

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना उप-खंड के जखोपुर गांव में मामूली विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। बताया जा रहा है कि एक टेंपो चालक ने डिलीवरी लेने आए युवक को टक्कर मार दी, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और जमकर पथराव हुआ।

इसी दौरान गुस्से में टेंपो चालक ने वाहन भीड़ पर चढ़ा दिया, जिससे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गांव में तनाव फैल चुका था। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसीपी जितेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया है कि मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और स्थिति पर नियंत्रण बना हुआ है।

Scroll to Top