NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

अर्थी लेकर जा रहे लोगों पर गिरी दीवार, 5 घायल

hamirpur

हमीरपुर: प्रदेश में सब तरफ से बारिश से तबाही की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं मंगलवार को के हमीरपुर जिले के ख्याह गांव में बारिश के बीच अंतिम संस्कार के लिए अर्थी लेकर जा रहे लोगों पर गौशाला की दीवार गिर गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया।


जानकारी के अनुसार बीते दिन गांव के वीरेंद्र कुमार की मौत हुई थी। मंगलवार को ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए शव को शमशानघाट ले जा रहे थे।

इस दौरान गांव के रास्ते से गुजरते समय अर्थी लेकर चले लोगों पर गोशाला की दीवार गिर गई। घायलों की पहचान विपन शर्मा, शशि शर्मा, ऋषि शर्मा, मुकेश और रमेश के रूप में हुई है।  घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया। 

Scroll to Top