NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

सांसद हर्ष महाजन ने मुख्यमंत्री सुक्खू को लिखा पत्र, मणिमहेश यात्रा में सुधार की उठाई मांग

manimahesh

राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री हर्ष महाजन ने पवित्र मणिमहेश यात्रा के संचालन और प्रबंधन के मुद्दों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 31 दिसंबर 2024 को भी मुख्यमंत्री को पहले ही पत्र लिखकर आवश्यक इंतज़ाम करने की चेतावनी दी थी, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महाजन ने आरोप लगाया कि यदि समय रहते तैयारियां की जातीं तो श्रद्धालुओं को इस वर्ष यात्रा के दौरान आई आपदा और कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता।

सांसद ने बताया कि यात्रा के दौरान बग्गा से भरमौर तक की संकरी सड़क और हडसर के आगे पैदल मार्ग यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। इसके कारण श्रद्धालुओं को 14–15 घंटे तक जाम में फँसना पड़ता है और प्रशासन की प्रबंधन व्यवस्था भी चरमरा जाती है।

महाजन ने अपने पत्र में यात्रा के सुचारू संचालन के लिए कई ठोस सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि हडसर में विशाल बहुमंजिला पार्किंग, यात्रियों के ठहरने के लिए सराय भवन, रैन बसेरे और शौचालय का निर्माण किया जाए। इसके साथ ही स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएँ और यात्रा संचालन के लिए एक श्राइन बोर्ड तथा समन्वय समिति का गठन किया जाए।

सांसद ने उम्मीद जताई कि सरकार अब समय रहते कार्रवाई करेगी और आगामी 2026 की मणिमहेश यात्रा को सुचारू और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाएगी। उन्होंने कहा कि मणिमहेश देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है, इसलिए यात्रियों की सुरक्षा और आस्था सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।

Scroll to Top