हर्ष महाजन ने हरदीप पूरी से चंबा जिला के लिए मांग CSR फंड
शिमला। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने आज केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी से मुलाकात की और चंबा जिले के समग्र विकास के लिए CSR (Corporate Social Responsibility) फंड उपलब्ध करवाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि चंबा जिला भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम और पिछड़ा क्षेत्र है, जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विशेष सहयोग की आवश्यकता है। CSR फंड से यहाँ पर सामुदायिक सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा सकता है और युवाओं के लिए रोजगार अवसर भी सृजित होंगे।
हर्ष महाजन ने आग्रह किया कि मंत्रालय के अधीनस्थ सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) द्वारा अपने CSR दायित्वों के अंतर्गत चंबा को विशेष प्राथमिकता दी जाए ताकि यहाँ के विकास कार्यों को गति मिल सके।