NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

CM सैनी का ऐलान: 25 सितंबर से महिलाओं को 2100 रुपये

Nayab-singh-saini

हरियाणा सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ को मंजूरी दी गई है। यह योजना प्रदेश में 25 सितंबर 2025 से लागू होगी।

योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पहले चरण में इसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय एक लाख रुपये तक है। इसमें विवाहित और अविवाहित, दोनों प्रकार की महिलाएं शामिल होंगी।

सरकार ने साफ किया है कि योजना का लाभ पाने के लिए महिला या उसके पति का कम से कम 15 साल से हरियाणा का स्थायी निवासी होना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में अहम साबित होगी।

कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद विशेष रूप से सिर्फ इसी एजेंडे पर बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार लगातार गरीबों और जरूरतमंदों के हित में काम कर रही है।

Scroll to Top