हिमाचल में आफत की बारिश: स्कूल-कॉलेज बंद, 793 सड़कें ठप, रेड अलर्ट जारी
शिमला/26/08/2025
शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने मंगलवार, 26 अगस्त को भी रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते शिमला, ऊना, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन और हमीरपुर में सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिसूचना जारी कर कहा कि लगातार बारिश से लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने का खतरा बना हुआ है।
प्रदेश में बीते 24 घंटों में हुई तेज बारिश ने तबाही मचा दी। कांगड़ा, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, ऊना और हमीरपुर में कई जगह भूस्खलन और जलभराव की समस्या सामने आई। मणिमहेश यात्रा पर गए पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिसके बाद यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। दो हजार से अधिक श्रद्धालु अभी भी रास्ते में फंसे हुए हैं, हालांकि प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वहीं नूरपुर के डडवाड़ा गांव में 72 वर्षीय गुरुदेव सिंह की खड्ड में बहने से मौत हो गई।
प्रदेश की ऊंची चोटियों—शिंकुला दर्रा, कुगती जोत और बारालाचा में 10 से 20 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, भारी बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश में कुल 793 सड़कें बंद हो चुकी हैं। इसके अलावा 956 ट्रांसफार्मर और 517 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं।
मौसम विभाग ने मंगलवार को चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए रेड अलर्ट, कुल्लू और मंडी के लिए ऑरेंज अलर्ट और हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।