हिमाचल में फिर लैंडस्लाइड: चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद, 8 जिलों में येलो अलर्ट; 362 सड़कें ठप
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, 613 बिजली ट्रांसफॉर्मर बंद; प्रशासन ने अगले 48 घंटे सतर्क रहने की दी चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है। राज्य में कई जगह भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें सबसे गंभीर घटना चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर हुई। यहां पहाड़ी से गिरी भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आने से हाईवे को बंद करना पड़ा। इस वजह से यातायात पूरी तरह ठप हो गया और यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों — शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, बिलासपुर, सिरमौर, कांगड़ा और सोलन — में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रशासन ने अगले 48 घंटे सतर्क रहने की अपील की है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 362 सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं, 613 बिजली ट्रांसफॉर्मर भी ठप हो गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीण इलाकों में स्थिति और गंभीर है, जहां सड़क और बिजली दोनों सेवाएं ठप होने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन लगातार बारिश और फिसलन भरी सड़कों के कारण मशीनरी और टीमों को मौके पर पहुंचने में परेशानी हो रही है। वहीं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।