विदेश में गूंजा हिमाचल का नाम: रॉयल नेवी में पहले हिंदू मल्टी-फेथ चैपलिन बने कसौली के भानु अत्री
कसौली।18।08।2025
कसौली के 39 वर्षीय भानु अत्री ने इतिहास रचते हुए ब्रिटिश नौसेना (रॉयल नेवी) में पहले हिंदू मल्टी-फेथ चैपलिन बनने का गौरव हासिल किया है। 148 नए अधिकारियों में यह पहली बार हुआ है कि एक गैर-ईसाई चैपलिन की नियुक्ति की गई और यह सम्मान भारतीय मूल के भानु अत्री को मिला। इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए उन्होंने कठिन प्रशिक्षण पूरा किया, जिसमें 6 सप्ताह का अधिकारी प्रशिक्षण, 4 सप्ताह समुद्र में फ्रिगेट एचएमएस आयरन ड्यूक पर अनुभव और 3 सप्ताह सैन्य चैपलिन की भूमिका पर केंद्रित ट्रेनिंग शामिल रही। अपनी सफलता पर भानु ने कहा कि यह न केवल उनके लिए सौभाग्य की बात है, बल्कि हिंदू समुदाय के लिए गर्व और रॉयल नेवी की विविधता व समावेशिता की मिसाल भी है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता राम गोपाल अत्री और लीना माधुरी अत्री को देते हुए कहा कि उन्हीं की शिक्षा और मूल्यों ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। भानु की इस ऐतिहासिक नियुक्ति पर उनके पैतृक गांव गडखल और पूरे कसौली क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। परिवार और क्षेत्रवासियों ने गर्व जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि पीढ़ियों से चली आ रही आस्था, सेवा और दृढ़ता का परिणाम है