हिम-केयर योजना, कुलपति नियुक्ति और नगर निकाय चुनाव पर गरमाई सियासत
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। विपक्ष ने हिम-केयर योजना को लेकर सरकार को घेरा और जवाब असंतोषजनक मिलने पर भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार ने हिम-केयर योजना में खामियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि योजना से मरीजों को मुफ्त इलाज नहीं मिल रहा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक कार्डियोलॉजी मरीज की दादी को इलाज कराने के लिए अपना मंगलसूत्र गिरवी रखना पड़ा। वहीं, भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश के प्रमुख अस्पतालों में करोड़ों रुपये की पेमेंट पेंडिंग है। उन्होंने सरकार से पूछा कि अभी तक हिम-केयर योजना की कितनी राशि लंबित है।
सदन से बाहर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिम-केयर योजना का 364 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है, बावजूद इसके सरकार दावा कर रही है कि योजना सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने वॉकआउट किया।